DMT : वाशिंगटन : (31 मार्च 2023) : – भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा का निर्विरोध विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय है। विश्व बैंक ने कहा कि इस पद के लिए सिर्फ बंगा का ही नाम आया है। बंगा की औपचारिक नियुक्ति से पहले विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल उनका साक्षात्कार लेगा। बैंक ने साक्षात्कार के समय की घोषणा अभी नहीं की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को नामित कर रहा है, क्योंकि वह ‘इतिहास के इस नाजुक क्षण’ में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए ‘पूरी तरह योग्य’ हैं। विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार को खत्म हो गई। इस दौरान 63 वर्षीय बंगा के मुकाबले में कोई नाम नहीं आया। विश्व बैंक के नए प्रमुख की नियुक्ति मई की शुरुआत तक हो जाएगी।