अपने दफ्तर के अधिकारियों को पहले पंजाबी भाषा की क्लास लगवाने के संबंधी, पंजाब में गुंडागर्दी को नकेल डालने के संबंध में,अपने अधिकारियों पर जिस ने पंजाबी लाजमी पर अंग्रेजी में ऑर्डर लिखा है जुर्माना लगाने संबंधी

Ludhiana Punjabi

DMT : लुधियाना : (21 फ़रवरी 2023) : – मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत मान साब आप को पंजाबी भाषा दिवस की बहुत बहुत बधाई। आप ने पंजाबी भाषा जो ऑर्डर जबरदस्ती लागू करने के लिए रास्ता चुना है वो तरीका ठीक नही आप ने जो आदेश दफ्तरों से भेजा गया है वह अंग्रेजी में हैं। ये ऑडर सिर्फ अपनी वाह-वाह के लिऐ किया गया है। आपको नसीयत हैं सबसे पहले अपने गिरेबान में देखने को जरूरत है। पंजाब की भोली भाली जनता को सावधान करने से पहले अपने कार्यालय के सभी अधिकारियों को पंजाबी पढ़ाओ। उन्होंने आदेश जारी करने वाला अंग्रेजी का पत्र जो लोगों को भेजा है उससे साबित होगा कि आप पंजाबी से प्यार नही करते सिर्फ अखबारों में ,टीवी चैनल, सोशल मीडिया पर आपकी चर्चा हो, यह पंजाब के लिए ठीक नहीं है। पंजाब में गैंगस्टरवाद और ड्रग्स भी बढ़ रहा है, बड़ी संख्या में नौजवान पंजाब से बाहर देश को जा रहे है पंजाब के लोगों ने अपने अच्छे के कारण पंजाब में आप की सरकार को बड़े बहुमत से बनाया था उद्देश्य था कि भ्रष्टाचार खत्म हो पंजाब में राम राज हो लेकिन पंजाब के लोगों में एक बड़ी निराशा हुई है आपको जमीन की हकीकत भी देखनी चाहिए जमीनी स्तर अपने ही कार्यकर्ता से पूछो,पंजाबी होने के नाते मैंने आपको अवगत कराया है आप जागो, रोजाना अखबारों की सुर्खियों के लिए काम मत करे, पंजाब के हितों के लिए काम करे, जिसके लिए लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है और पंजाबी भाषा धक्का-मुक्की की भाषा नहीं है बल्कि प्रेम की भाषा है।अब आपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 21 फरवरी के पंजाबी न लिखने वालों पर जुर्माना लगाया जाए आप पहले अपने अधिकारियों पर जुर्माने लगाए जिन्होंने अंग्रिजी में ऑर्डर निकाला है लोगों को पंजाबी भाषा से अवगत कराएं और समझाए उन्हें दंडित न करें पहले ही व्यापार में गिरावट, गैंगस्टरवाद कर और चालान से पीड़ित हैं। लेकिन आम कहावत लोगों के हाथों में लग रही थी। लोग फिर से याद कर रहे हैं कि ” आसमान से गिरे खजूर पर अटके” और सब भाषा का ज्ञान भी जरूरी है.

पंजाबी नू प्यार करने वाला पंजाब नू प्यार करने वाला सब भाषा का आदर करने वाला देश को प्यार करने वाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *