अब मनाली दूर नहीं, खुली पांच सुरंगें

Himachal pradesh Hindi

DMT : शिमला : (21 मई 2023) : – विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली अब दूर नहीं। इस पर्यटन नगरी के लिए बनाई जा रही कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन सड़क पर मंडी ज़िले में हनोगी से झलोगी तक की 5 सुरंगों को आज यातायात के लिए खोल दिया गया। मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वरुण चारी इस मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इन सुरंगों को पर्यटन सीज़न को ध्यान में रखते हुए यातायात के लिए खोलने का आग्रह किया था। हनोगी से झलोगी के बीच कुल 10 सुरंगें बनाई गई हैं, इनमें से 5 का कार्य अभी अंतिम चरण में है। इस फोरलेन सड़क के नेरचौक-कीरतपुर हिस्से पर यातायात शुरू हो जाने से चंडीगढ़ से नेरचौक की दूरी अब महज ढाई घंटे की रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *