DMT : जम्मू : (17 अप्रैल 2023) : –
अमरनाथ यात्रा के लिए आॅफलाइन और आॅनलाइन पंजीकरण सोमवार 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पूरे देश में करीब 542 बैंक शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से फार्म के साथ लगाना होगा।
फिलहाल यह तय नहीं है कि बैंकों में पंजीकरण कब तक चलेगा, क्योंकि श्राइन बोर्ड ने बैंकों का कोई कोटा निर्धारित नहीं किया है। वहीं, हेलिकाॅप्टर बुकिंग के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है और न ही कोई टेंडर निकाला गया है।
सुरक्षाधिकारी व लंगर वाले आशंकित
यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। यह पहली बार 62 दिन की होगी। इतनी लंबी यात्रा के संचालन को लेकर कई पक्ष खुश नहीं हैं। खासकर सुरक्षाधिकारी, जिनके कंधों पर यात्रियों की सुरक्षा का भार होता है और दूसरा लंगर लगाने वाले। दरअसल, पिछले कई साल से यह देखा गया है कि अमरनाथ यात्रा के प्रतीक पवित्र हिमलिंग के पिघलते ही यात्रा में शामिल होने वाले तलाशने पड़ते हैं। इस बार भी बरसात कम होने और गर्मी ज्यादा रहने की भविष्यवाणियों के कारण आशंका जताई जा रही है कि पवित्र हिमलिंग समय से पहले पिघल सकता है।