DMT : नयी दिल्ली : (13 मार्च 2023) : – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोहा जा रहे, इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को, एक यात्री की तबीयत खराब हो जाने के बाद रविवार रात को मार्ग परिवर्तन कर कराची में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान के कराची में उतरने के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरियाई मूल के नागरिक अब्दुल्ला (करीब 60 वर्ष) को विमान के कराची उतरने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान ए320-271एन करीब पांच घंटे कराची हवाई अड्डे पर रुकी रही। कराची में अधिकारियों द्वारा यात्री का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद विमान दिल्ली लौट आया और सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण दिल्ली से दोहा जा रही उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन कर उसे कराची भेजा गया था। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘लेकिन दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को हवाई अड्डा मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।’