इसी हफ्ते पंजाब को मिलेंगी सीआरपीएफ की 18 कंपनियां

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (03 मार्च 2023) : – पंजाब में सुरक्षा के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मान की मांग पर गृह मंत्रालय ने पंजाब में 18 कंपनियां भेजने की मंजूरी दे दी है।

पंजाब में पिछले कई माह से अापराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। कुछ जिलों में खालिस्तानी मूवमेंट भी बढ़ा है। पिछले दिनों कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने समर्थकों सहित अपने साथी को रिहा करवाने के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। यही नहीं, पंजाब की जेलों में दो माह के भीतर गैंगवार की छह वारदातें हो चुकी हैं। जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर चंडीगढ़ की सीमा पर धरना चल रहा है। पंजाब पुलिस ने इनपुट दिया है कि पंजाब में मार्च माह के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। समझा जा रहा है कि इन्हीं सब मुद्दों पर मान और शाह के बीच चर्चा हुई। बैठक में भारत-पाक सीमा पर कंटीली तार शिफ्ट करने के मामले पर भी चर्चा की गई। गृहमंत्री से पंजाब का रुका हुआ ग्रामीण विकास फंड भी जल्द जारी करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *