इस हफ्ते छाये रहेंगे राहत के बादल

Chandigarh Himachal pradesh Hindi

DMT : चंडीगढ़/शिमला : (25 मई 2023) : –

एक-दो दिन तीखी धूप के बाद बुधवार को पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मोहाली, फिरोजपुर, गुरदासपुर, अंबाला, हिसार, करनाल, पंचकुला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अनेक इलाकों में बारिश और बर्फबारी के समाचार हैं। इस बीच, संभावना जताई गयी है कि शनिवार तक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में राहत के बादल छाए रहेंगे। इस बीच, हिमाचल में मंगलवार रात और बुधवार दिनभर अनेक स्थानों पर वर्षा हुई जबकि लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। राजधानी शिमला सहित सिरमौर जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से बेशक लोगों को राहत मिली है, लेकिन आड़ू एवं खुमानी की फसल को नुकसान हुआ है। हालांकि ताजा वर्षा प्रदेश में मक्की की बिजाई के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी हफ्तेभर लोगों को इसी तरह प्रचंड गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

जम्मू-कश्मीर में कई जगह बारिश, भूस्खलन

जम्मू (एजेंसी) :जम्मू के विभिन्न इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया था। बुधवार को किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर, राजौरी और रियासी जिलों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे राजौरी और रामबन के पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर अचानक से बाढ़ आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *