DMT : अलासका : (23 जनवरी 2023) : – अलासका की एक ऐसी बस जो सिर्फ़ कुत्तों के लिए है, पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये बस मो माउंटेन मट्स नाम की डॉग सर्विस कंपनी चलाने वाले एक जोड़े का है.
ये जोड़ा कुत्तों को बस में सवार करते हैं और किसी ख़ास जगह टहलाने ले जाते हैं.
बस पर सवारी करते कुत्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.