DMT : लुधियाना : (07 मार्च 2023) : – कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपनी स्थापना की 71वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में दिनांक 24.02.2023 से 10.03.2023 तक चल रहे विशेष सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 07/03/2023 को मे॰ नाहर स्पीनिंग मिल्स, लुधियाना में एक संगोष्ठी एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस जागरूकता शिविर में लगभग 40-45 बीमित व्यक्तियों ने भाग लिया। श्री अश्वनी कुमार सेठ, सहायक निदेशक, उप क्षेत्रीय कार्यालय लुधियाना ने उपस्थित प्रतिभागियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले विभिन्न हितलाभों की जानकारी के साथ-साथ बीमित व्यक्तियों को योजना से संबंधित आ रही समस्याओं को भी सुना तथा समाधान भी प्रदान किया। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार, सा.सु.अधिकारी के साथ नाहर स्पीनिंग मिल्स के वाईस प्रेसीडेंट श्री अनिल शर्मा और श्री पवन शर्मा, (सहायक महाप्रबंधक, नाहर स्पीनिंग मिल्स) भी उपस्थित थे। श्री अनिल शर्मा ने श्री अश्वनी सेठ, सहायक निदेशक का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप निश्चित तौर पर बीमित व्यक्तियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के प्रति जागरूक बनाएंगे तथा लाभकारी सिद्ध होंगे।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम दुनिया के सबसे बड़े बहु आयामी सामाजिक सुरक्षा सेवा प्रदाता संगठनों में से एक है, जो देश के कामगारों को बीमारी, प्रसव, निशक्तता तथा रोज़गार चोट से मृत्यु जैसी आकस्मिकताओं से बचाने तथा बीमाकृत व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। लुधियाना नगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने 01 उप क्षेत्रीय कार्यालय, 05 शाखा कार्यालय, 01 मॉडल अस्पताल तथा 13 ई एस आई औषधालयों के द्वारा लगभग 18461 कारखानों/संस्थानों में कार्यरत लगभग 4 लाख कामगारों व उनके परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। श्री सुनील कुमार, उप निदेशक(प्रभारी) उप क्षेत्रीय कार्यालय लुधियाना ने बीमितों और नियोजकों को विशेष सेवा पखवाड़े के दौरान अधिकतम प्रतिभागिता का आह्वान किया। नियोजकों से भी पुनः अनुरोध किया गया कि सभी व्याप्ति योग्य कर्मचारियों का पंजीकरण ई एस आई अधिनियम के अंतर्गत करवाना सुनिश्चित करें।