DMT : केदारनाथ : (27 मई 2024)( उर्वशी ग्रोवर ) : –केदारनाथ की यात्रा का हुआ आरंभ।जहाँ एक तरफ़ श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ केदारनाथ भोलेनाथ के दर्शन के लिए उतावले होकर जाते हैं वहीं दूसरी तरफ़ उनको बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है।श्रद्धालुओं का कहना है कि वहाँ पर दूर दूर तक देखने को केवल घोड़े ही नज़र आते हैं परंतु श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार का भी कोई इंतज़ाम सरकार द्वारा नहीं किया गया है। श्रद्धालुओं प्यासे ही इस यात्रा को अंजाम दे रहे हैं जो पानी की बॉटल MRP 20 रुपये निर्धारित है वह वहाँ पर 80-90 रुपये में बेची जा रही है फिर भी वो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने कोई भी ख़स्ता इंतज़ाम नहीं किए हैं। जबकि केदारनाथ की यात्रा एक प्रचलित यात्रा है श्रद्धालु इस यात्रा को पूरी मान्यता के साथ करते हैं। शौचालय की गिनती भी बहुत कम मात्रा में है जिसके कारण श्रद्धालुओं को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को श्रद्धालुओं की मान्यता की ओर ध्यान देते हुए उनकी आस्था पर विश्वास रखते हुए उनकी यात्रा को पूर्ण करने के लिए ख़स्ता इंतज़ाम करने चाहिए।