DMT : संगरूर : (14 मार्च 2023) : – कोटकपुरा गोलीकांड से जुड़ी अहम खबर सामने आयी है। शांतिपूर्ण धरने पर बैठी सिख संगत के खिलाफ दर्ज मामलों को साजिश बताकर एसआईटी ने सिख प्रदर्शनकारियों को क्लीन चिट दे दी है। इसके अलावा पंजाब के पूर्व डीजीपी पर इस मामले में झूठी गवाही देने, सबूत देने और अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर निर्दोष लोगों पर केस करने का आरोप लगाया गया है। आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, सुखमिंदर सिंह मान व पूर्व एसएचओ गुरदीप सिंह पंढेर को नामजद किया गया है।
एसआईटी ने उक्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी की अदालत में अलग से चालान पेश किया है, जिसके आधार पर अदालत ने इन पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजकर 23 मार्च को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले 24 फरवरी को एसआईटी ने फरीदकोट कोर्ट में 7000 पन्नों का चालान पेश किया।