DMT : वाशिंगटन : (10 अप्रैल 2023) : – अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि खालसा ‘एकजुट करने वाली ताकत है , विभाजित करने वाली नहीं।’ उन्होंने यह टिप्पणी खालिस्तान समर्थकों के एक छोटे गुट द्वारा भारतीय मिशन पर हिंसक प्रदर्शन किए जाने के कुछ दिन बाद की है। स्वयं एक प्रतिष्ठित सिख परिवार से संबंध रखने वाले संधू ने यह टिप्पणी उस कार्यक्रम में की जिसमें उन्हें अन्य प्रमुख अमेरिकी सिखों के साथ ‘सिख हीरो अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। संधू ने अपने संबोधन में कहा, ‘खालसा की स्थापना बैसाखी के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने एकजुट करने के लिए की थी, न की बांटने के लिए।’ इस कार्यक्रम में पूरे अमेरिका से कई प्रमुख सिखों ने हिस्सा लिया।
