‘घर में घुसकर मारा है’, जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को ही दिखाया आईना तो कंगना रनौत ने की तारीफ

Hindi New Delhi
  • अभिनेत्री ने गीतकार की तारीफ की है. उन्होंने जावेद अख्तर के लिए कहा है कि मां सरस्वती की उन पर काफी कृपा है. यह तारीफ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर की है. दरअसल जावेद अख्तर का एक वीडियो सामने आया है.

DMT : नई दिल्ली : (21 फ़रवरी 2023) : – कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर आती रहती हैं. दिग्गज गीतकार ने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का दावा भी किया हुआ है. इतना ही नहीं खुद कंगना रनौत कई मौकों पर जावेद अख्तर के खिलाफ बोल चुकी हैं, लेकिन इस बार अभिनेत्री ने गीतकार की तारीफ की है. उन्होंने जावेद अख्तर के लिए कहा है कि मां सरस्वती की उन पर काफी कृपा है. यह तारीफ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर की है. दरअसल जावेद अख्तर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को ट्विटर पर उनके चाहने वालों ने शेयर किया है. जावेद अख्तर का यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान की अपने तीखे शब्दों में आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की तारीफ की है. उन्होंने गीतकार के लिए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं जावेद साहब की पॉइट्री सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है. लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी खुदाई होती है उनके साथ में. जय हिंद.’कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में जावेद अख्तर को टैग करते हुए लिखा, ‘घर में घुसकर मारा है.’ जावेद अख्तर की तारीफ करता देख कंगना रनौत के फैंस भी काफी हैरान हैं. कई सोशल मीडिया यूजर और तमाम फैंस कमेंट के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के एक बयान को झूठा बताते हुए उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद अभिनेत्री को कानून लड़ाई लड़नी पड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *