DMT : लुधियाना : (18 फ़रवरी 2023) : – लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित अप्पर हाऊस में इनफ्लुएंसर श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में ज्वैलरी डिजाइनिंग लाइफस्टाइल प्रदर्शनी लगाई गई,जिसमें दिल्ली से नामी ज्वैलरी फैशन डिजाइनर इना जे. सिंह ने अपनी रॉयल कलेक्शन को पेश किया। उन्होंने कहा कि ये ज्वैलरी ट्रेंडस 2023 के साल में फैशन ट्रेंड्स के लिए शो केस किए है। इस तरह के ट्रेंडस लुक को शानदार ओर डिफरेंट बनाते हैं । फिर चाहे एथेनिक ड्रैस हो या वैस्टर्न ट्रेड सबके साथ सूट होने वाले हैं। इनफ्लुएंसर श्वेता गुप्ता ने इस मौके पर पहुंचे सभी इनफ्लूएंसर्स का स्वागत किया और धन्यवाद किया।
