DMT : तरनतारन : (27 फ़रवरी 2023) : – कांग्रेस नेता और पट्टी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मेजर सिंह धालीवाल की सोमवार को यहां एक महिला ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि महिला धालीवाल से जुड़ी थी और कथित तौर पर कुछ निजी कारणों से उनकी हत्या कर दी। सीमावर्ती शहर पट्टी के सांगवा गांव में एक विवाह स्थल (मैरिज हॉल) के पास महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। यह विवाह स्थल धालीवाल का था। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दलों को भेजा गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान धालीवाल पट्टी बाजार समिति के अध्यक्ष थे।
