DMT : नयी दिल्ली : (26 फ़रवरी 2023) : – राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड स्थित ‘दिल्ली गोल्फ क्लब’ के कार्यालय में रविवार की सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर मिली जिसके बाद मौके पर चार दमकल वाहन भेजे गये। उन्होंने कहा कि आग पर 10 बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
