दुबई से आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में ‘समस्या’, पायलट ने लैंडिंग के समय एटीसी से मांगी मदद

Hindi Tripura

DMT : तिरुवनंतपुरम : (19 फ़रवरी 2023) : – दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी। एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी। निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा। पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की।’ उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच करने पर पाया गया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गयी थी। सूत्रों ने कहा, ‘इसमें गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है।” उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्री सुरक्षित ढंग से उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *