- कांग्रेस के ज़िला महासचिव भजन लाल शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे में हुए शामिल
- बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना बेहद निंदनीय,शिवसेना करेगी राज्य स्तरीय विरोध- चन्द्रकान्त चड्ढा
DMT : लुधियाना : (09 फ़रवरी 2023) : – शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी की विशेष बैठक स्थानीय निजी रेस्तराँ में ज़िला प्रभारी राजा नंगला,प्रमुख नितिन घंड व युवा ज़िला प्रमुख कुणाल सूद की देखरेख में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना के पंजाब के मुख्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,प्रदेश सरपरस्त अमर टक्कर व युवा प्रदेश महासचिव गौतम सूद विशेष रूप से शामिल हुए।बैठक के दौरान शिवसेना को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब देश,धर्म व समाज की एकजुटता के लिए ऐवम सभी वर्गों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के महासचिव भजन लाल(विनय कुमार) ने कांग्रेस को अलविदा करके शिवसेना में शामिल होने का ऐलान किया।शिवसेना में शामिल होने पर भजन लाल को शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं चन्द्रकान्त चड्ढा,अमर टक्कर,गौतम सूद,राजा नांग़ला,नितिन घंड व कुणाल सूद ने भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया।बैठक के पश्चात शिवसेना की विशेष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि बांग्लादेश में 14 के क़रीब मंदिरों के तोड़फोड़ व हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने की बेहद निंदनीय घटना का शिवसेना भी सख़्त शब्दों में रोष व्यक्त करती है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि देश भर के हिंदू समाज में रोष की लहर भड़क गई है व शिवसेना द्वारा भी पंजाब प्रदेश प्रमुख श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पंजाब भर में इस मामले पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएँगे।वहीं शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा ने आस्ट्रेलिया में भी कट्टरपंथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने व भारतीयों पर हमला करने की घटना को भी निंदनीय बताया।उन्होंने इस मामले को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार से देश वासीयों व हिंदू समाज की आवाज़ बुलंद करने का आग्रह करते हुए तुरंत इन दोनों मामलों में हस्तक्षेप करने की माँग की है।इस अवसर पर शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकु,व्यापार सेना प्रमुख हैप्पी कालड़ा,भवानी सेना महासचिव पूजा नरूला,ज़िला देहाती प्रधान शिवा शर्मा,युवा शहर प्रमुख दीपक राणा दीपु,वार्ड अध्यक्ष मदन लाल नायकर,समाज सेवी सोहम सूद आदि उपस्थित थे।