DMT : तिरूवनंतपुरम : (14 फ़रवरी 2023) : – जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने बलात्कार के आरोप से बरी होने के बाद पिछले सप्ताह वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। बिशप के खिलाफ एक नन ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसमें केरल की एक निचली अदालत ने पिछले साल उन्हें बरी कर दिया था। चर्च के सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मुलक्कल के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि मुलक्कल 8 फरवरी को पोप से मिले। बलात्कार के मामले में कोट्टायम की एक अदालत से बरी होने के बाद पोप के साथ बिशप की यह पहली मुलाकात थी। उन्होंने कहा, ‘उनसे मिल कर पोप खुश थे और यह जानकार कि हम केस जीत गये हैं, वह प्रसन्न हुये।’ सूत्रों ने बताया कि पोप ने उन्हें उनके लिये भी प्रार्थना करने का आग्रह किया। मुलक्कल के खिलाफ सितंबर 2018 में, नन द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोपों के बाद केरल पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की गयी थी, जिस पर पोप फ्रांसिस ने बिशप को उनकी जिम्मेदारियों से अस्थायी रूप से मुक्त कर दिया था।
