नशे व विदेश की चाह युवाओं को कर रही खराब, मेहनत से परिवार के साथ मिल युवा कमाए पैसे

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (10 अप्रैल 2023) : –एक तरफ जहां युवा वर्ग नशे व विदेश जाने के चक्कर में लाखों रुपए बर्बाद करने के साथ साथ अपनी जिंदगी भी खराब कर लेते हैं। लेकिन अपने घर रहकर परिवार के साथ मिलकर भी युवा मेहनत से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सराभा नगर स्तिथ स्टोकास्त्रा की और से एक प्रैस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी। स्टोकास्त्रा के डायरेक्टर साहिल अरोड़ा और नमन अरोड़ा ने बताया कि उनकी और से किप्स मार्केट में अपना कोर्स सेंटर शुरु किया गया है। जिसमें अलग अलग कोर्सों के तहत जहां युवाओं को अपने शहर में रहकर पैसा कमाने के तरीकों संबंधी समझाया जाता है। एक तरफ जहां युवाओं को डिग्रियां करने के बावजूद रोजगार नहीं मिल पाता। वहीं स्टॉक मार्केट सीखकर कम आमदन से भी रोजाना पैसा कमा सकते है। साहिल अरोड़ा ने बताया कि आज के समय में युवा अपने भविष्य को विदेश में जाकर सेंटल करने की सोचकर देश छोड़ रहे हैं। लेकिन उनकी और से पहली बार ऐसे कोर्स लाए गए हैं कि लोगों को अपने देश में ही लाखों रुपए कमाने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि स्टोकास्त्रा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर युवाओं को शेयर बाजार में काम करने संबंधी समझाया जाता है। जिसमें स्टडी व उम्र की कोई लिमिट नहीं हैं। कुछ महीनों के कोर्स के बाद लोग घर बैठकर ही काम करके पैसा कमा सकेगें। इसमें सिर्फ नॉलेज और प्रैक्टिस की जरुरत है।वहीं स्टोकास्त्रा के नमन अरोड़ा ने बताया कि आज के समय में बिट क्वाइंन चल रहा है। वे इंडिया में वैलिड न होने पर भरोसेयोग्या नहीं है। मगर स्टॉक मार्केट को आरबीआई रेगुलाइज करता है। जिससे बिना किसी डर के इसमें पैसा लगाकर लोग आसानी से पैसा कमाते है। नमन अरोड़ा ने बताया कि उनकी और से डेढ़ महीने से छह महीने तक के कोर्स करवाए जाते है। जिसमें युवाओं को शेयर बाजार को एनालाइज करने का तरीका सिखाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *