नहीं रहे नुक्कड़ के ‘खोपड़ी’ समीर खाखर

Hindi Mumbai

DMT : मुंबई : (15 मार्च 2023) : – अस्सी के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में ‘खोपड़ी’ का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर का बुधवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 साल के थे। खाखर के ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनके भाई गणेश खाखर ने बताया कि समीर खाखर को मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली स्थित एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गणेश खाखर ने कहा, ‘उन्हें (समीर खाखर को) सांस लेने में समस्या थी और बाद में वह बेसुध हो गए, इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया था। डॉक्टर ने हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा। उन्हें एमएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। वह होश में ही नहीं आए। आज तड़के साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।’

समीर खाखर का उनके परिवार और गुजराती थिएटर में अभिनय के दिनों के कुछ दोस्तों की मौजूदगी में बोरीवली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। समीर खाखर हाल ही में प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। 1990 के दशक में वह अभिनय छोड़ सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्हें ‘नुक्कड़’ के अलावा ‘सर्कस’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में निभाए दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। समीर खाखर ने ‘परिंदा’, ‘जय हो’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों तथा ‘सीरियस मेन’ और ‘सनफ्लावर’ जैसे वेब सीरीज में भी कुछ भूमिकाएं अदा की थीं। फिल्मकार हंसल मेहता ने ‘खोपड़ी’ के रूप में लोगों के दिलों को छूने के लिए समीर खाखर का आभार जताया। उन्होंने ट्विटर पर अभिनेता की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे कॉलेज में कुछ वजहों से ‘नुक्कड़’ में निभाए उनके यादगार किरदार के नाम पर ‘खोपड़ी’ नाम दिया गया था। उस समय के मेरे सबसे करीबी दोस्त मुझे आज भी खोपड़ी बुलाते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ‘ओरिजिनल’ (असल खोपड़ी) को अलविदा कहने का समय आ गया है। अलविदा समीर खाखर। खूबसूरत यादें देने और हमारे दिलों को छूने के लिए आपका शुक्रिया।’ निर्देशक नीला माधव पांडा ने ट्वीट किया, ‘खोपड़ी इस सर्कस को छोड़कर आकाश के नुक्कड़ में चला गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अलविदा समीर खाखर। उन सभी खूबसूरत यादों के लिए आपका शुक्रिया। आपके किरदार हमेशा हमारे बीच रहेंगे। ओम शांति।’ समीर खाखर 2021 की शुरुआत में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब एक फिल्म पत्रकार ने ट्वीट कर फिल्म उद्योग के लोगों को बताया था कि वह काम की तलाश में हैं। इस ट्वीट ने सतीश शाह और गुलशन देवैया सहित अन्य फिल्मी हस्तियों का ध्यान खींचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *