- कहा,पंजाब पुलिस का एक्शन पंजाब में अमन शांति स्थापित करने को देर से उठाया दरुस्त कदम
DMT : लुधियाना : (18 मार्च 2023) : – खालिस्तान समर्थक संगठन के मुखी व लगातार विवाद भरे बयान देकर नौजवानों को भड़का कर माहौल बिगाड़ने वाले अमृतपाल व उसके साथियों पर पंजाब पुलिस प्रशासन के शिंकजा कस कर सख़्त कारवाई करने को शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने सराहनीय कदम बताया है।पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी के पंजाब प्रदेश मुख्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने देश व समाज विरोधी अमृतपाल व उसके साथियों पर सख़्त एक्शन को पंजाब पुलिस प्रशासन का देर से उठाया दरुस्त कदम बताया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने पंजाब की अमन शांति स्थापित रखने को लेकर अमृतपाल व उसके साथियों पर सख़्त कारवाई करने के मामले पर पंजाब पुलिस के डीजीपी श्री गौरव यादव व समस्त पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले काले दौर में आतंकवाद को खदेड़ने वाली पंजाब की बहादुर पुलिस फ़ोर्स ने पुनः वीरता व साहस का प्रमाण दिया है।