DMT : मानसा : (10 जून 2023) : – पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को मनसा में कैबिनेट की बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में सीएम भगवंत मान ने बैठक में लिए गए प्रमुख फैसलों के बारे में जानकारी दी। 10 साल की सेवा पूरी कर चुके 7,902 शिक्षकों को रेगुलर किया जाएगा। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में 1,880 डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती करेग। हाउस जॉब के लिए 435 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की जाएगी। सरकार आवारा पशुओं के लिए एक नीति बनाने पर भी विचार कर रही है, साथ ही उनकी मौत के लिए मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये की घोषणा भी कर रही है। मान ने 19 और 20 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी घोषणा की। सीएम ने चिटफंड फ्रॉड के मामलों में आरोपियों को 10 साल की सजा में संशोधन का ऐलान किया।