पंजाब सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 90 पैसे सेस लगाया, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स पर 15 % तक की छूट

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (03 फ़रवरी 2023) : –

पंजाब सरकार ने आज हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का सैस लगाने का निर्णय लिया। सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा जनता पर लगाया गया यह पहला टैक्स है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद ने बैठक में बहुप्रतीक्षित औद्योगिक नीति को भी मंजूरी दे दी। राज्य सरकार द्वारा 23-24 फरवरी को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर नीति की मंजूरी अहम है। इस नीति के माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश की संभावना है। निवेशकों को लुभाने के लिए इस नीति में औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली की कम दरें प्रस्तावित की गयी हैं। 25 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली परियोजनाओं की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जायेगी। इसके अलावा राज्य में बासमती शैलरों पर मंडी शुल्क माफ कर दिया गया है।

पंजाब औद्योगिक और व्यवसाय विकास नीति 2022, पंजाब के लोगों को रोजगार देने वाली इकाइयों को रोजगार सृजन सब्सिडी प्रदान की जायेगी। पंजाबियों को रोजगार देने वालों को 5 साल के लिए प्रति कर्मचारी 36,000 रुपये प्रति वर्ष और कर्मचारी के महिला होने या आरक्षित श्रेणियों से संबंधित होने की स्थिति में 5 साल के लिए प्रति कर्मचारी 48,000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा।

इसके अलावा कैबिनेट ने राज्य में 18 स्थलों पर खुले खनन की अनुमति देने को भी मंजूरी दे दी है। लोग ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर 5.50 रुपये प्रति घन फीट की दर से बालू निकाल सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन नीति को भी मंजूरी दी गई है। इन वाहनों को खरीदने वालों को रोड टैक्स पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *