- एक ही मौके दे दिया धोखा
DMT : लुधियाना : (03 फ़रवरी 2023) : – पंजाब सरकार पहले ही कई राज्यों से अधिक पेट्रोल, डीजल और वैट वसूलती थी, अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 95 पैसे का नया सेस लगाकर पंजाब की जनता को धोखा दिया है और लोगों पर करोड़ों रुपये का नया बोझ डाल दिया है पंजाब जिससे पंजाब में महंगाई की दर भी बढ़ेगी, दैनिक जरूरतों की चीजें भी मंहगाई की मार पड़ेगी आम आदमी पार्टी की सरकार नए-नए ड्रामे से पंजाब को कंगाल करने की साजिश रच रही है,एक ही मौके में लोगो को दे दिया धोखा ।