‘पांच सौ किलो माल के दो रुपये’, महाराष्ट्र के किसान रो रहे हैं ‘प्याज के आंसू’

Hindi Maharastra

DMT : सोलापुर  : (26 फ़रवरी 2023) : – महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले किसान राजेंद्र चव्हाण ने 500 किलो प्याज उगाया था लेकिन बाज़ार में उन्हें महज़ 1 रुपये प्रति किलो का भाव मिला.

ट्रांसपोर्ट, मजदूरी और माल ढुलाई की कीमत चुकाने के बाद वो बमुश्किल 2 रुपये ही कमा सके. उन्हें महज़ 2 रुपये का एक चेक मिला है.

ऐसे ही नासिक के किसान सुनील बोरगुडे को भी बाज़ार में अपने प्याज का बहुत कम दाम मिला. इससे नाराज़ होकर सुनील ने अपनी 2 एकड़ की प्याज की खेती पर ट्रैक्टर चला दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *