पाकिस्तान में बस खाई में गिरने से 15 बारातियों की मौत, 60 घायल

Hindi International

DMT : लाहौर : (20 फ़रवरी 2023) : – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस्लामाबाद से लाहौर जा रही बस रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई। बचाव सेवा के अधिकारी मुहम्मद फारूक ने सोमवार को बताया, “बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई।“ बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे। आपातकालीन बचाव सेवा ‘ रेस्क्यू 1122′ ने बताया कि ब्रेक के काम बंद कर देने के कारण दुर्घटना हुई। फारूक ने कहा कि मृतकों और कई घायलों को बस काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, “घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनमें से 11 की हालत गंभीर है।” उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *