DMT : चंडीगढ़ : (20 फ़रवरी 2023) : – फ़ूड सप्लाई विभाग में हुए दो हजार करोड़ को फूड, टेंडर व ट्रांसपोर्ट घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू समेत चार आरोपियों द्वारा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई हुई है। जिस पर सोमवार को दोनों पक्ष के बीच में बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत की और से मामले की सुनवाई की अगली तारीख डाल दी है। जिसके चलते अब 23 फरवरी को अगली सुनवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि शायद अदालत द्वारा अगली तारीख पर या तो जमानत याचिका मंजूर कर ली जाएगी या फिर डिसमिस की जाएगी। अदालत क्या फैसला सुनाती है ये 23 फरवरी को ही देखना होगा। गौर हो कि पूर्व मंत्री आशू द्वारा जमानत याचिका लगाने पर हाईकोर्ट की तरफ से विजिलेंस से जवाब मांगा गया था। जिस पर विजिलेंस ने अपना जवाब सबमिट कर दिया। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को आशू, डीएफएससी हरवीन कौर, आढ़ती कृष्ण लाल धोतीवाला और ठेकेदार तेलूराम ने हाईकोर्ट में जस्टिस अनूप चितकारा की कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। जिसके बाद से लगातार हाईकोर्ट में इस याचिका की सुनवाई लगातार टलती जा रही। लेकिन 20 फरवरी को चारों आरोपियों की याचिका पर सुनवाई हुई।
