DMT : हिसार : (09 अप्रैल 2023) : – विश्व महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बुरा के सम्मान समारोह में जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार बरवाला के गांव मतलौदा में नील गाय सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने बरवाला के गांव मतलाैदा में नील गाय आने से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में पूर्व सीएम की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गई। गाड़ी के नील गाय से टकराते ही एयरबैग खुल गए जिससे हुड्डा बाल-बाल बच गए। हादसा गांव मतलौडा के पास हुआ। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे रवाना किया गया।स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी मैडल जीतने के बाद पहली बार हिसार आ रही है और उसके पैतृक गांव घिराय में ग्रामीण स्वागत करेंगे। बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं।