DMT : गोहाना : (06 फ़रवरी 2023) : – कथूरा गांव के एक किसान को बिजली के बिल की समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर पर कॉल करना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने उसके मोबाइल को हैक करके खाते से 32285 रुपए निकाल लिए। इसको लेकर किसान ने बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
कथूरा गांव निवासी नवीन ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने अपनी बिजली बिल की समस्या को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया था। फोन पर बात करने वाले ने बताया कि वे उसके पास दोबारा कॉल करेंगे और उसका काम हो जाएगा। नवीन के अनुसार जब उनकी कॉल आई तो साइबर ठग ने उसका फोन हैक कर लिया और उसके खाते से 32285 रुपए निकाल लिए। आरोपी ने पहली बार में 20000, दूसरी बार में 5000 और उसके बाद अन्य राशि निकाली। आरोप है कि आरोपी ने कुछ रुपयों से अपने बिजली बिल भी भरे हैं। अब उनके मैसेज भी उसके फोन पर आते हैं। इस पर पुलिस ने चोरी व धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।