DMT : जम्मू : (01 अप्रैल 2023) : –
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह लौट गया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो।
प्रवक्ता ने कहा, ‘रामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे एक टिमटिमाटी रोशनी (संदिग्ध ड्रोन की) देखी गई। चौकन्ना जवानों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह (संदिग्ध ड्रोन) लौटने के लिए मजबूर हो गया।’ उन्होंने कहा कि इलाके में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने संदिग्ध ड्रोन को गिराने के लिए अरनिया सेक्टर में 24 से अधिक गोलियां चलाईं, लेकिन वह पाकिस्तान की ओर लौटने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि बीएसएफ एक बड़े इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहा है।