DMT : लुधियाना : (26 सितंबर 2023) : – महानगर के प्रसिद्ध उद्योगपति गौरव कृपाल द्वारा स्थित होटल एज में इंडस्ट्रीज को आ रही परेशानियों बारे मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक चेयरमैन स.इकबाल सिंह लायलपुरा पहुंचे।गौरव कृपाल,भावना कृपाल,कौशलनाथ कृपाल,भूपिंदर सिंह सैनी व उद्योगपतियों द्वारा आए अतिथि का बुक्के देकर सन्मानित किया गया।इस अवसर पर उद्योगपतियों द्वारा इकबाल सिंह लायलपुरा को इंडस्ट्रीज को आ रही मुश्किलों बारे अवगत करवाया।इकबाल सिंह लायलपुरा ने कहा पंजाब में इंडस्ट्रीज को प्रफुल्लित करने के लिये आपकी मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष पूरी करने के लिये रखी जाएंगी।प्रदेश सरकार द्वारा कोई सुविधा नहीं मिलती तो उसे पूरा करने के लिये केंद्र सरकार वचनबद्ध है।आने वाले 2024 चुनाव में एकजुट होकर इंडस्ट्रलिस्ट भाजपा सरकार बनवाने में सहयोग करें।