माफिया अतीक का बेटा साथी समेत ढेर

Hindi Uttar Pradesh

DMT : लखनऊ/झांसी : (14 अप्रैल 2023) : – यूपी एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे।’ कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया।

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। झांसी में बृहस्पतिवार को एसटीएफ की एक टीम ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने गोलियां चलाईं। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। गौरतलब है कि 2005 में बसपा के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश की पत्नी की जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुठभेड़ के बाद जया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिता तुल्य बताते हुए उनका और प्रशासन का आभार जताया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘यूपी एसटीएफ को बधाई। उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।’

अतीक और उसका भाई 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रयागराज :इस बीच, अतीक अहमद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मेें भेजने का आदेश दिया। उधर, बरेली से नैनी जेल लाए गए अतीक के भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ संबंधी अनुरोध पर दोनों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर देने का भी आदेश दिया गया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि पुलिस पूछताछ के बाद दोनों को क्रमश: साबरमती एवं बरेली जेल में भेजा जाये। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *