DMT : लुधियाना : (23 फ़रवरी 2023) : – मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना में पंजाब युनिवर्सिटी G 20 यूथ इंटरनेशन सेमिनार के थीम “वन अर्थ, वन फैमिली,वन फ़्यूचर” और पंजाब युनिवर्सिटी G 20 फॉर्टनाइट के अंतर्गत पंजाब युनिवर्सिटी , चंडीगढ़ के निर्देशो के अनुसार विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ मोनिका शारदा के निर्देशन में किया गया।जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया और 200 छात्राओं ने इस विषय संबंधी विचार विमर्श किए तथा G20 संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ अनिता शर्मा, डॉ मनजीत कौर और गगनप्रीत कौर ने जज की अहम भूमिका निभाई। जिसमे कशिश कश्यप और जसप्रीत ने प्रथम, टीशा कपूर और यशिका ने द्वितीय, सिमरन और कोमल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ किरनदीप कौर, कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पहवा तथा कमेटी के अन्य सदस्यों ने कॉलेज के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सुअवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।