DMT : लुधियाना : (14 मार्च 2023) : – मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन,लुधियाना में एम•एफ•डी•एम विभाग की छात्राओं का पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। प्रथम सैमेस्टर में अमनजीत कौर ने 85% अंको के साथ यूनिवर्सिटी में प्रथम,रमनदीप कौर ने 78% अंको के साथ द्वितीय और मानसी ने 77% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय सैमेस्टर में अमनप्रीत कौर ने 76% अंको के साथ यूनिवर्सिटी में प्रथम, दशमीत कौर ने 75% अंको के साथ द्वितीय और सिमरन कौर ने 74% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ किरणदीप कौर, कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पहवा, बाबा अजीत सिंह जी, जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया तथा सरदार जगजीत सिंह जी ने छात्राओं की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।