DMT : लुधियाना : (24 मार्च 2023) : – मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना के बी•बी•ए (पांचवां सेमेस्टर) की छात्रा संदीप कौर ने 84.5% प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में छठा स्थान,परनीत कौर ने 84.33% प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में 7वां स्थान,तमनदीप कौर ने 84% प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में 9वां स्थान,लवनीत कौर ने 83.83%अंको के साथ यूनिवर्सिटी में 10वां स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. किरणदीप कौर और प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पहवा तथा समिति के अन्य सदस्यों ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों और उनके उचित मार्गदर्शन और शिक्षण के लिए संकाय सदस्यों को बधाई दी।