DMT : लुधियाना : (08 अप्रैल 2023) : – मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना में कॉमर्स विभाग की छात्राओं के लिए विदायगी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ छात्राओं द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ किरनदीप कौर के स्वागत के साथ हुआ और छात्राओं ने कॉलेज में बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर छात्राओं ने गीत-संगीत का रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और छात्राओं के मनोरंजन के लिए फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। इस समारोह के आकर्षण का केन्द्र रैंप वॉक रही। जिसमें लवनीत कौर मिस फेयरवेल कॉमर्स, अनु कौर को मिस फेयरवेल आई•टी• और नवनीत कौर को मिस फेयरवेल ( पी• जी•) का खिताब प्राप्त किया।यशिका को फर्स्ट रनर रप, टीशा को सेकेंड रनर रप, युविका को मिस रेडिएंट स्माइल, कसक को मिस क्यूटी पाई , तानिया को मिस क्लासी, महक को मिस वॉग के खिताब से नवाजा गया।
इस सुअवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ किरनदीप कौर ने छात्राओं को संबोधन किया और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया। कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पहवा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं को शुभइच्छाएं देते हुए भाविष्य में कड़ी मेहनत करते हुए सफ़लता प्राप्त करने का संदेश दिया