DMT : लुधियाना : (11 फ़रवरी 2023) : – मास्टर तारा सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट विंग लुधियाना मैं 10+2 की छात्राओ के लिए विदायगी समारोह का आयोजन किया गया! इस अवसर पर
छात्राओ द्वारा संगीत और डांस की अलग अलग पेशकरियो के द्वारा समय बांधा गया ! इस अवसर पर मिस फेयरवेल का आयोजन भी किया गया,! जिस में सिमरन कौर मिस फेयरवेल आर्टस अंजली मिस फेयरवेल कॉमर्स दिव्यांका फर्स्ट रनर अप हिमांशी सेकंड रनर अप मायिनी ने मिस फैशनिस्टा महक ने मिस एलीगेट का खिताब हासिल किया!
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ किरणदीप कौर और कॉलेज प्रबंधक कमेटी के मेंबर साहिबान ने विजय छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी !
