- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को अपने 129वें दिन में प्रवेश कर गई है. 22 किलोमीटर की यात्रा के बाद यह जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेगी, जहां राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर रात्रि विश्राम के लिए सिधरा जाएंगे.
DMT : जम्मू : (23 जनवरी 2023) : – एक साक्षात्कार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके जीवन के बारे में कई सवाल पूछे गए. इस दौरान उनसे शादी को लेकर भी एक सवाल किया गया. जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वह सही लड़की मिलने पर शादी करेंगे. इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर पार्टी के नेता द्वारा साझा किया गया. कर्ली टेल्स को दिए साक्षात्कार में, कांग्रेस सांसद ने एक जीवनसाथी के लिए अपनी “चेकलिस्ट” का भी खुलासा किया.
बता दें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को अपने 129वें दिन में प्रवेश कर गई है. 22 किलोमीटर की यात्रा के बाद यह जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेगी, जहां राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर रात्रि विश्राम के लिए सिधरा जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर सरूर पहुंची, जहां ‘भारत यात्री’ नाश्ते के लिए रुके.