DMT : लुधियाना : (28 मार्च 2023) : – लुधियाना के सिधवा कैनल रोड स्तिथ पॉम वॉक मॉल की ओर से रिटेल मीट एंड ग्रीट लावेल फेस्ट सनडाउनर पार्टी का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन पॉम वॉक के करण मल्होत्रा और शीनम मल्होत्रा द्वारा किया गया।इस इवेंट में शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स, इनफ्लूएंसर्स,डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्टो ने हिस्सा लिया।पार्टी में सैशाह खान बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेस दी गई।आयोजको ने कहा कि यह इवेंट करवाने का मकसद यह है कि लोगो की पॉम वॉक की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जा सके।उन्होंने कहा कि आगे गर्मियों की छुट्टियां आ रही है। यहां पर बच्चो के लिए समैश है जहां बच्चे अलग अलग एक्टिविटीज का मजा ले सकते है।बच्चो के लिए फूड कोर्ट है। महिलाएं के लिए 80 से ज्यादा एक से एक शौपिंग ब्रांड्स है। उन्होंने कहा कि यह एक डेस्टिनेशन मॉल है।इस इनफ्लूएंसर्स पार्टी में हर किसी ने खूब एंजॉय किया और नए नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में डिस्कशन की।हर किसी ने लाइव बैंड द्वारा खूब डांस किया और फूड एंजॉय किया।
