DMT : लुधियाना : (08 जून 2023) : – लुधियाना के मॉडल टाउन स्तिथ डैफोडिल्स इंस्टीट्यूट ने एक नई घोषणा कर दी।उनके द्वारा टोफेल परीक्षा सेंटर का उद्घाटन किया गया है।बता दे यह छात्रों के लिए बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि यह छात्रों की टोफेल प्रति रुचि को देखते हुए यह लुधियाना में पहले टोफेल परीक्षा सेंटर की शुरुवात की गई है। पहले छात्रों को परीक्षा के लिए अपने शहर से बाहर जाना पड़ता था। अब उन्हें डैफोडिल्स ने उनके लिए आसान के दिया है।यह कहना है डैफोडिल्स की निदेशक भावना वशिष्ठ, श्याम पुरी और नाजुक पुरी का।उनके द्वारा अपनी टीम के साथ और ईटीएस इंडिया ओर साउथ एशिया के कंट्री मैनेजर सचिन जैन द्वारा शानदार ओपनिंग की गई और सभी को बधाई दी।. अब छात्रों और अन्य लोगों को टोफेल परीक्षा में उपस्थित होने में कोई मुश्किल नहीं होगी।
