DMT : लुधियाना (ग्रोवर ) : (20 फ़रवरी 2023) : – लुधियाना बस स्टैंड शिव मंदिर महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया और संस्थान की तरफ से विवेक कुमार मैनेजर को सम्मानित करते संस्थान के प्रधान एनके गोसाई, चेयरमैन अरुण अत्री और विजय नानचल व अन्य मौजूद रहे।
