DMT : लुधियाना : (25 अगस्त 2023) : – लुधियाना में एस आर इवेंट्स की ओर से बंधन राखी एडिट पॉप अप इवेंट का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन साक्षी रहेजा और सृष्टि रहेजा द्वारा किया गया।इस इवेंट में शहर की प्रमुख ब्लॉगर्स,इनफ्लूएंर्स,सोशल वर्कर्स,मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनरों ने हिस्सा लिया।इस इवेंट में लाइफटस्टाइल,फैशन और राखी को लेकर नए नए ट्रेंड्स देखने को मिले।मैडम दीक्षा कालरा ने इस इवेंट को मैनेज किया।हर किसी ने इस इवेंट के शिरकत करके फैशन के नए नए आइडियाज एक दूसरे के साथ सांझे किए।आयोजको ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को लेकर ऐसे इवेंट्स आयोजित किए जाते है ताकि लुधियानावी फैशन के नए नए ट्रेंड्स जान सके।इस मौके पूजा तुल्ली,मोनिका जैन,सोनिया जैन,बिंदिया सूद,खुशबू जिंदल,डॉ. गगनप्रीत कौर,गिन्नी आदि उपस्थित रहे।