DMT : लुधियाना : (08 फ़रवरी 2023) : – लुथिनावासियो के लिए खुशखबरी लाए है,मेकअप आर्टिस्ट जाह्नवी और सेजल।जिन्होंने मेकओवर ऑन व्हील्स की शुरुवात की है,बता दे जो एक मेकअप स्टूडियो है, लेकिन एक वैनिटी वैन में, जो पूरी तरह से मेकअप स्टूडियो की तरह है।उन्होंने कहा इसकी शुरुवात इसलिए कि गई है ताकि लोगो को कंफर्ट दिया जा सके।उन्होंने कहा लोगो को मेकअप करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा अब महिलाओ को मेकअप करवाने के लिए खुद मेकअप स्टूडियो नही जाना होगा।बल्कि मेकअप वैनिटी वन उनके घर पर मेकअप आर्टिस्ट के साथ आ जाएगी और वह अपने घर में आराम से अपनी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।मेकअप आर्टिस्ट जाह्नवी और सेजल ने कहा कि उन्हें ये आइडिया मुंबई बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से आया।तो उन्होंने सोचा क्यों न पंजाब के महिलाओ को भी इसका फायदा दिया जाए और वह बिना टाइम को बरबाद किए इस कॉन्सेप्ट को एंजॉय कर सकते है।लुधियाना के प्रमुख महिलाओ ने इस कॉन्सेप्ट की तरफ करते हुए कहा कि यह महिलाओ के लिए काफी अच्छा है। खास कर लुधियाना जैसे टार्फिक वाले शहर को इस तरह के कॉन्सेप्ट की जरूरत है।मेकअप वैनिटी इवेंट में शहर की प्रमुख 50 के करीब इनफ्लूएंसर्स ने हिस्सा लिया।इस इवेंट की देखरेख आर्यन अरोड़ा प्रोडक्शन द्वारा की गई।
