DMT : लुधियाना : (13 दिसंबर 2023) : – लुधियाना के व्यापारियों की और से व्यापारी और समाजसेवी बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से मुलाकात की गई। इस दौरान व्यापारियों की और से सीपी को प्राउड ऑफ लुधियाना अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान बिट्टू गुंबर ने कहा कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल की और से लुटेरों का एनकाउंटर कर एक नीव पत्थर स्थापित किया है। जिससे बाकी अपराधियों में डर का माहौल है। लेकिन इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है। वहीं व्यापारियों की और से सीपी को अपनी समस्याएं बताई गई। बिट्टू गुंबर ने कहा कि ठंड का मौसम है। जिसके चलते हौजरी व्यापारियों के सीजन के समय है। अपराधियों को लेकर व्यापारियों में खोफ की स्थिति है। लेकिन इस एनकाउंटर के बाद व्यापारियों में एक उम्मीद जगीज़ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई यही नहीं बंद होनी चाइये, बल्कि लगातार जारी रहनी चाइये। ताकि व्यापारी अपना कारोबार बिना किसी डर के कर सके। बिट्टू गुंबर ने मांग की के पुलिस बाजारों में गश्त बढ़ाए, जबकि व्यापारी भी क्राइम कंट्रोल करने को पुलिस का हर तरह से साथ देंगे।इसके साथ प्रसिद्ध समाज सेवक मनीष महाजन और प्रमुख उद्योगपति अनिल अग्रवाल बल्ली आदि।