DMT : लुधियाना : (23 अगस्त 2023) : – शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख माननीय श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पंजाब के सभी ज़िलों में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे टीम द्वारा ज़िलाधीश के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को माँगपत्र सौंपकर
पिछले दिनों लुधियाना में शिअद अमृतसर के मुखी ऐवम सांसद सिमरनजीत मान व् दल खालसा के प्रबंधकों पर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार करने की माँग की गई
उसी लड़ी में लुधियाना के ज़िलाधीश कार्यालय में शिवसेना के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को माँगपत्र भेजा गया।वहीं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने शिअद अमृतसर मुखी सिमरनजीत सिंह मान को मानसिक रोगी बताते हुए कहा कि जब पूरे देश व् दुनिया भर में भारतीयों द्वारा देश के स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा रहा था वहीं सिमरनजीत मान व् दल खालसा द्वारा लुधियाना में रोष मार्च की आड़ में आतंकवादियों के समर्थन में नारेबाज़ी की गई,भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया वहीं समाज को दो हिस्सों में बाँटने का प्रयास करते हुए पंजाब को देश से तोड़ने की साज़िश रची गई।चड्ढा ने कहा की शिवसेना का यह मानना है की लम्बे समय से पंजाब के माहौल को बिगाड़ने पर तुले सिमरनजीत मान पाकिस्तान की नापाक एजेंसियाँ आईएसआई या अन्य ख़ालिस्तानी आतंकी संगठनों की शह पर पंजाब को तोड़ने की साज़िशें रच रहा है जिसकी पूर्ण जाँच होनी चाहिए ।
इस अवसर पर शिवसेना ट्रांसपोर्ट विंग प्रमुख मनोज टिंकु,युवा सेना प्रदेश महासचिव गौतम सूद,शहरी अध्यक्ष भजन लाल,आईटी विंग परमुख पीयूष जोशी,वार्ड प्रमुख मदन नायकर व हार्दिक बठला आदि उपस्थित रहे