सजग नियामक देख रहे अडाणी मामला : सीतारमण

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (12 फ़रवरी 2023) : –

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडाणी समूह के शेयरों में दो हफ्ते से जारी भारी उठापटक को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शनिवार को कहा कि भारतीय नियामक (रेगुलेटर) बेहद अनुभवी हैं और वे इस मामले को देख रहे हैं। सीतारमण ने यहां अडाणी मामले में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत के नियामक अनुभवी होने के साथ अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने कहा,’नियामक इस मामले को देख रहे हैं और वे अभी नहीं, हमेशा ही सजग रहते हैं।’

वित्त मंत्री से अडाणी समूह के शेयरों को कृत्रिम ढंग से गिराने की जांच करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां यह नहीं बताऊंगी कि सरकार न्यायालय में क्या कहने जा रही है।… भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं और वे अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं।’

केंद्र हर तरीके से कर रहा अडाणी ग्रुप की मदद : कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी समूह की हर तरीके से मदद कर रही है, ताकि वह बंदरगाह के क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित कर सके। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अडाणी समूह द्वारा कुछ बंदरगाहों का अधिग्रहण किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘क्या आपका (प्रधानमंत्री) इरादा अपने पसंदीदा कारोबारी समूह द्वारा हर महत्वपूर्ण निजी बंदरगाह का अधिग्रहण होने देना है या फिर दूसरी निजी कंपनियों के लिए भी कोई मौका है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *