समाज की सेवा करके अपने गुरु भगत महापुरुष का दिन मनाने का सही तरीका है – गोशा

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (05 फ़रवरी 2023) : – भगत गुरु रविदास महाराज जी के आगमन के 646 दिन पूर्व लुधियाना भारत नगर मंडल में गुरदीप सिंह गोशा की तरफ से मंडल के अध्यक्ष श्री विक्की जग्गी की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के राष्ट्रपति अश्विनी शर्मा के दिशा निर्देश से पौधा रोपण का प्रयास हर वार्ड और पंजाब के हर मंडल में पौधरोपण कर, ब्लड कैंप लगाकर और मेडिकल कैंप लगाकर किया गया गुरदीप सिंह गोशा पंजाब के पर्वकता बोलते हुए कहा का अपने गुरु साहिब, भगत, महापुरूष और अपने बुजुर्गों का दिन मनाना का मतलब लोगो के लिए अच्छे कार्य करना जैसे अच्छी हवा, पानी और ह्रियावल पे काम करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है भारत नगर मंडल के अध्यक्ष विक्की जग्गी, श्री सुकेश कालिया, पूर्व पार्षद हैप्पी बंसल, अरुण गोयल, विशाल गुलाटी, राजन शर्मा, डॉ. परमजीत सिंह, धर्मवीर जौहर, गुरप्रीत सिंह वालिया, रिशु राय, प्रवेश वर्मा और मोहतवार सज्जन मौजूद थे। मोदी से हर कदम में एक सीख है हमेशा श्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश के लिए काम करते हैं, उनके हर कदम से लोगों को एक अच्छा संदेश मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *