DMT : नयी दिल्ली : (05 मार्च 2023) : – यहां की एक अदालत ने शनिवार को आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत और दो दिन के लिये बढ़ा दी। सीबीआई ने सिसोदिया की और तीन दिन के लिये हिरासत मांगी थी। सिसोदिया के वकील ने सीबीआई की याचिका का विरोध किया। वकील ने कहा कि जांच पूरी करने में एजेंसी की अक्षमता हिरासत का आधार नहीं हो सकती। सिसोदिया ने कहा कि सहयोग नहीं करना हिरासत का आधार नहीं हो सकता और उन्होंने हिरासत के अनुरोध संबंधी सीबीआई की याचिका का विरोध किया। सिसोदिया को गत सोमवार को 5 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था।