DMT : शिमला : (23 जनवरी 2023) : –
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने देर रात 4 आईएएस, 4 आईपीएस और 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबदील किए गए आईएएस अधिकारियों में सचिव प्रशासनिक सुधार सी. पालरासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हरबंस सिंह ब्रसकोन को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया हैं। वह पूर्व सरकार में निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर कार्यरत थे। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान निवेदिता नेगी को एडीसी मंडी और अंडर ट्रांसफर चल रहे एमपी गुज्जर को एडीसी ऊना लगाया है। इसी तरह ट्रांसफर किए गए एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सुखदेव सिंह को एमडी एचपी बैकवर्ड क्लास, फाइनांस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, एसडीएम अम्ब मदन कुमार को रजिस्ट्रार क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, अंडर ट्रांसफर विवेक महाजन को एसडीएम अम्ब, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन, एसडीएम संगड़ाह बिक्रम सिंह को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास, अंडर ट्रांसफर अनिल कुमार को एसडीएम डलहौजी, एसी टू डीसी नाहन मुकेश को एसडीएम ठियोग और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कमल देव को सचिव एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है।
शिमला की एसपी मोनिका भतुंगरु को बदलकर उनके स्थान पर संजीव गांधी को एसपी शिमला लगाया गया है। मोनिका को पहली एचपी एपी जुन्गा में कमांडेंट लगाया गया है। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा को पदोन्नत कर डीआईजी टीटीआर लगाया गया है। कुल्लू में साक्षी वर्मा को एसपी लगाया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 13 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद भारी प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। इसमें एसपी और डीसी के बदले जाने की ज्यादा संभावना है।